अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने मनबढ़ व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान शुरू किया है। मनबढ़ाें की श्रेणी में जो अपराध कर सकता है, जो दबंग है, जिसकी क्रिमनल हिस्ट्री न हो, मारपीट व छेड़छाड़ करता हो, दोस्तों के समूह में रहता हो को शामिल किया गया है। पुलिस ने थानावार मनबढ़ों को चिन्हित किया है जिसमें कोतवाली नगर में 1750, थाना कैंट में 311, अयोध्या कोतवाली में 570, आरजेबी में 170, पूराकलन्दर में 1250, कोतवाली रूदौली में 1430, मवई में 740, पटरंगा मे 450, बीकापुर में 1470, तारून में 1030, हैदरगंज में 770, इनायतनगर में 1350, खण्डासा में 890, कुमारगंज में 560, रौनाही में 740, गोसाईगंज में 680, महाराजगंज में 1150 चिन्हित किये गये हैं। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि मनबढ़ों की पहचान कराकर उनपर कड़ी नजर रखी जाय और नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाय।
एसएसपी ने बाइक से किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर व देहात क्षेत्र में मोटर साइकिल से सादे कपड़ो में किया गया लूट और बाइक चोरी के डेमो पर हो रही वाहन चेकिंग का किया औचक निरीक्षण तथा कार्यालय के रजिस्टरो को किया चेक, खामियां मिलने पर लगाई गई फटकार वहीं कुछ पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर सतर्क पाए जाने पर की गयी सराहना ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा शाम में मोटर साइकिल से स्वयं शहर क्षेत्र के थाना रौनाही की तरफ औचक भ्रमण कर पुलिस की सक्रियता का जायजा लिया गया तथा थाना रौनाही व चैकी सत्ती चैरा का भी निरीक्षण किया । उन्होंने थाना रौनाही का औचक निरीक्षण किया गया’ जहाँ कार्यालय के रजिस्टर को चेक किया गया जहाँ ’अपराध रजिस्टर व’ ’ग्रामअपराध रजिस्टर अपडेट नहीं होने पर महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया तथा रजिस्टरअपडेट रखने का कहा गया।’ तत्पश्चात महोदय द्वारा ’थाने पर बने बैरको का निरीक्षण किया गया जहाँ पंखो व लाईट की उचित व्यवस्था कराने को कहा।’ ’तत्पश्चात चौकी सत्ती चैरा का निरीक्षण किया जहाँ पर जीडी नहीं चल रही थी, जीडी चलाने के आदेश महोदय द्वारा दिये गये।’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इसी तरह मोटर साइकिल से औचक निरीक्षण किसी भी थाना क्षेत्र एवं किसी भी समय मेरे द्वारा किया जा सकता है। औचक निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पीआरओ नवनीत यादव भी मौजूद रहे ।