अयोध्या। उ.प्र खेत मजदूर यूनियन और उ०प्र० किसान सभा द्वारा जुलाई माह से चलाए जा रहे संयुक्त जन अभियान के अंतिम दिवस को भी धरने के माध्यम से खेत मजदूर यूनियन द्वारा संरक्षक अशोक कुमार तिवारी और जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसान एवं कृषि से संबंधित जनविरोधी अध्यादेश वापस लेने, मनरेगा में जाबकार्ड जारी कर वर्ष भर काम देने व मज़दूरी 600 रूपए प्रतिदिन करने, पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि वापस लेने व इसे जीएसटी के दायरे में लाने, देश की परिसम्पतियों और प्राकृतिक संसाधनों का निजीकरण रोकने, किसानों मजदूरों दस्तकारों का पंजीकरण कराने व 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर दस हज़ार रुपए पेंशन देने, निजी नलकूपों व मनरेगा मजदूरों का बिजली बिल माफ करने, किसानों मजदूरों के एक लाख तक के सभी ऋण माफ करने आदि सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। धरने को सम्बोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक अशोक कुमार तिवारी कहा कि वर्तमान समय में देश का मजदूर किसान सरकार की उपेक्षा के कारण सबसे दयनीय स्थिति में जीवन यापन करने को विवश है। नौजवानों का रोजगार छिन रहा है, सरकारी विभागों में पद समाप्त किए जा रहे हैं, देश की परिसम्पतियों को बेंचा जा रहा है तथा देश में कम्पनी राज कायम किया जा रहा है। भाजपा सरकार अपनी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए गैर जरूरी मुद्दों का ढिंढोरा पीटती है। जनता को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। यूनियन के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जुलाई माह से जन अभियान चलाकर जिले के ब्लाकों, तहसीलों ओर जिला मुख्यालय पर किसानों मजदूरों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया। ज्ञाफन के माध्यम से मनरेगा मजदूरों, खेत मजदूरों, किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर खेत मजदूर यूनियन शीघ्र ही बड़े आन्दोलन की रूपरेखा तय करेगी। धरने में प्रमुख रूप से खेत मजदूर यूनियन की नेता सहोदरा चौहान, सुनीता, धन्नी देवी, मायावती, पूनम, शीला, राजपती, ज्योति, भरतलाल, रामप्रताप, लीलावती, नन्हीदेवी, सावित्री, कृष्णादेवी आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन मजदूरों
Check Also
मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …