सह अभियुक्त महादेव व रंजना फरार
अयोध्या। एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियत्रंण अभियान के तहत पूराकलन्दर थाना पुलिस ने नामजद अभियुक्त संतोष पुत्र जिलेदार को गिरफ्तार कर भुल्लन कोरी हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि नन्दन तिवारी का पुरवा राजापुर माफी निवासी संतोष ने अपनी पत्नी व एक अन्य के सहयोग से ग्राम मोहसिनपुर निवासी भुल्लन कोरी पुत्र राम खेलावन कोरी की हत्या कर दी थी। अभियुक्त संतोष ने यह हत्या सह अभियुक्त महादेव व रंजना जो उसकी पत्नी है के सहयोग से घटना का स्वरूप बदलने की हर सम्भव प्रयास हत्या अभियुक्त द्वारा किया गया परन्तु उसमें वह सफल नहीं हुआ इस सम्बन्ध में थाना पूराकलन्दर में नामजद प्राथमिकी भी आईपीसी की धारा 302 के तहत दर्ज कराय गयी थी। पुलिस ने 27 जून को मुख्य अभियुक्त संतोष को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अन्य सह अभियुक्तों महादेव व रंजना को अपराध मे सम्मलित होना बताया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में पूराकलन्दर थाना के प्रधान निरीक्षक राहुल कुमार, एसआई अरूण सिंह, एसआई दिनेश कुमार पाण्डेय, आरक्षीगण विक्रम सिंह व वीरेन्द्र यादव शामिल थे।