उड़ाई गई 2 लाख 40 हजार में से एक लाख 25 हजार व बाइक बरामद
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में विद्यालय की रकम जमा कराने आए कर्मियों से हुई टप्पे बाजी के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के कब्जे से टप्पेबाज़ी कर हासिल की गई रकम लगभग दो लाख 40 हजार में से एक लाख 25 हजार तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक व तमंचा बरामद की है। पुलिस को अभी इसके साथी की तलाश है।
मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक शहर विजय पाल सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव की टीम ने मर्चरी हाउस के पास से जयन्त कुमार चौबे उर्फ रिंकू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर रिंकू ने बताया कि उसने ही अपने एक अन्य साथी के साथ 20 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया में टप्पेबाजी की थी। उसके पास से टप्पे बाजी में हासिल रकम में से एक लाख 25 हजार रुपये भी बरामद हुए। मौके से रिंकू के पास मिली मोटरसाइकिल के इंजन और चेचिस नंबर का मिलान करने पर पाया गया कि इस पर फर्जी नंबर डालकर आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को अनिल सरस्वती शिशु मंदिर लवकुश नगर के अध्यापक चन्द्रमणि पाण्डेय व गिरीश चन्द्र वर्मा स्कूल का पैसा 2 लाख 40 हजार 50 रुपये जमा करने बैंक ऑफ इण्डिया रिकाबगंज शाखा आए थे। बैंक में ही जमा पर्ची भरने के दौरान रिंकू और उसके साथी ने धोखाधड़ी कर रुपयो वाला झोला लेकर फरार हो गये थे। प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान जयन्त कुमार चौबे उर्फ रिंकू निवासी निवासी बीकापुर थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से पुलिस ने 1 लाख 25 हजार रुपये,घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल ग्लैमर जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर टप्पेबाज़ी में प्रयोग किया गया था और एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।