The news is by your side.

बाहरी दवा लिखने से बाज नहीं आ रहे चिकित्सक

 

फैजाबाद। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. हरिओम श्रीवास्तव की लाख चेतावनी के बावजूद जिला चिकित्सालय के चिकित्सक बाहर से दवा लेने की पर्ची लिखने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर मझौली की हरफुल निशा को आर्थो सर्जन ने यह कहते हुए बाहर से दवा लेने की पर्ची लिख दी कि अगर जल्दी ठीक होना है तो बाहर से दवा लेनी पड़ेगी।

Advertisements

हरफुल निशा ने डाक्टर द्वारा लिखी पर्ची की दवा सरल मेडिकल स्टोर पर जाकर लिया। तो उसने फोन पर डाक्टर से सम्पर्क किया तो डाक्टर ने कुछ और दवाएं नोट कराई। मरीज को 1306 रूपये की दवा लेनी पड़ी। अधिकांश डाक्टर के अपने निश्चित मेडिकल स्टोर है डाक्टर जो दवाएं बाहर से लेने के लिए लिखता है वह सभी मेडिकल स्टोरों पर उलब्ध नहीं होती। सीएमएस की कड़ाई को देखते हुए अब डाक्टर ने नया तरीका अपना लिया है और मरीज से कहा जाता है कि अमुख मेडिल स्टोर पर जाये और उससे बात कराओ कौन-कौन सी दवा देनी है हम नोट करा देंगे।

Advertisements
इसे भी पढ़े  यूपी कैटेट : अब 17 मई तक कर सकेंगे आवेदन

Comments are closed.