मिल्कीपुर। इनायतनगर थाने के शाहगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पास स्थित बलदेव बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस विभाग द्वारा बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्कूल की बालिकाओं को यातायात व सुरक्षा के नियम सिखाए गए। पुलिस विभाग एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारियों ने बालिकाओं को सुरक्षा मंत्र दिए।
बलदेव बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज में आयोजित बालिका सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने बच्चों से सीधा संवाद किया। इस दौरान शाहगंई चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह ने महिला सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए डायल 100 और वूमेन पावर लाइन (1090) के बारे में बताया। शाहगंज पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा बीरेन्द्र पाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया पर पर्सनल डाटा कतई शेयर न करें।ऐसी पोस्ट भी न करें जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। हैरिंग्टनगंज बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि बेटियां कमजोर नहीं हैं।बस उन्हें चैकन्ना रहने की जरूरत है। सेना और पुलिस सहित कई महत्वपूर्ण जगहों पर बेटियों ने जगह बनाई है। उन्होंने मनचलों को सबक सिखाने के लिए बेटियों को 1090 पर शिकायत करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग से से आई एएनएम ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की।
बालिकाओं को यातायात व सुरक्षा के सिखाये गये नियम
15
previous post