अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोनावायरस के लगातार संक्रमण के प्रसार को लेकर हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद एक बार फिर से पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है।सोमवार को जनपद पुलिस ने बिना मास्क के बाहर घूमने वाले 1625 व्यक्तियों पर कार्यवाही की है। सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए बिना मास्क के घरों के बाहर निकलना प्रतिबंधित है। आज चेकिंग के दौरान बिना मास्क के बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर कोतवाली नगर ने 205,कैंट थाने ने 128,अयोध्या कोतवाली ने 90,थाना आरजेबी ने 50,महिला थाना ने 57,पूराकलंदर ने 49,गोसाईगंज ने 150,महाराज ने 121,रौनाही ने 166,बीकापुर ने 25,हैदरगंज ने 121,तारुन ने 15,इनायत नगर ने 67,कुमारगंज ने 30,खंडासा ने 51,रुदौली कोतवाली ने 169,मवई ने 146 व थाना पटरंगा ने 25 ब्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। कोरोना वायरस की लड़ाई में बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर जरूरत में ही घरों से निकले तो इस वायरस से बचा जा सकता है।
17
previous post