फैजाबाद मुक्ति संग्राम दिवस पर याद किये गये सेनानी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजवादी जनता पार्टी ने आयोजित की संगोष्ठी

अयोध्या। 1857 के प्रथम स्वतंत्र आंदोलन के इतिहास और इसके शहीदों और राष्ट्र नायकों के जीवन चरित्र से जन-जन को परिचित कराना और उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करना तथा जन जागरण के माध्यम से वर्तमान चुनौतियों का मुकाबला करना संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य लक्ष्य है समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर द्वारा 1857 क्रांति में फैजाबाद मुक्तिसंग्राम दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहां की यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 1857 का इतिहास सरकार द्वारा पाठ्य पुस्तकों में अभी तक पूरी तरह से शामिल नहीं किया गया उन्होंने कहा कि फैजाबाद 162 वर्ष पूर्व अंग्रेजों के चंगुल से आज ही के दिन आजाद होकर 11 महीने तक स्वदेशी शासन के अधीन रहा और क्रांतिकारी शहीद मौलवी अहमदुल्लाह शाह ने अपने नेतृत्व में इसे आजाद कराकर मेंहदौना शाहगज जमीदार राजा मानसिंह के सुपुर्द किया था अपने ही बीच के गद्दारों के कारण पुनः फैजाबाद 1 जुलाई 1858को अंग्रेजों के आधीन हो गया हमें अपनी आजादी की रक्षा के लिए फिर से 1857 के शहीदों से प्रेरणा लेकर और अपने बीच के गद्दारों से सबक लेते हुए एकजुट होकर देश के सामने पूंजीवाद आतंकवाद सांप्रदायिकता की चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे आना होगा तभी देश को इन चुनौतियों से बचाया जा सकता है और आर्थिक और सामाजिक समानता कथा लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों को स्थापित किया जा सकता है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह ने आवाहन किया कि 1857 क्रांति के नायकों से प्रेरणा लेकर हमें एक नई क्रांति के लिए जन जागरण चलाकर समाज को तैयार करने की आवश्यकता है जिससे कि आर्थिक राजनैतिक और सामाजिक आजादी की रक्षा हो सके इस अवसर पर राजा जय लाल के वंशज जगदंबा प्रसाद चैधरी तथा राजा देवी बक्घ्स सिंह के वंशज माधव राज सिंह गोंडा ने विस्तार से 18 57 क्रांति में अपने पूर्वजों तथा क्रांतिकारियों के इतिहास को बताते हुए सरकार से मांग किया कि इतिहास को तथा क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र को जन जन तक पहुंचाया जाए जिससे कि समाज उनके प्रति श्रद्धा के साथ होगा उनसे प्रेरणा ले सकें इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव ने मौलवी अहमदुल्लाह शाह राजा जय लाल सिंह राजा बेनी माधव बेगम हजरत महल अच्छन खा बाबा राम चरण दास आज क्रांतिकारियों काशमोरा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया अवसर पर श्याम प्रकाश प्रजापति बृजमोहन सिंह जहीर हसन मुन्ना भाई आज ने भी क्रांतिकारियों का स्मरण किया और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya