मौके की नजाकत को देखते हुए क्षेत्र में तैनात है भारी पुलिस बल
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के रायगंज कलवार मंदिर के पास शनिवार को सरेशाम आपसी विवाद में हुई फायरिंग में गंभीर रूप से घायल पूर्व सभासद की उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय देर रात रास्ते में ही मौत हो गई। पूर्व सभासद के समर्थकों की ओर से बवाल और उत्पात की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस में वारदात में शामिल मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी का दावा किया है। वहीं हत्या से आक्रोशित परिवार और समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पीड़ित परिवार को एक करोड़ के मुआवजे,परिवार के किसी सदस्य को नौकरी, परिवार को सुरक्षा और आरोपियों के एनकाउंटर के आदेश की मांग रखी है।
शनिवार की देर शाम रायगंज चौकी क्षेत्र में कनीगंज स्थित कलवार मंदिर के पास आपसी रंजिश में कनीगंज मांझा बरहटा निवासी पूर्व सभासद जगवती देवी के 32 वर्षीय पुत्र राजेश निषाद को गोली मारी गई थी। राजेश को तीन गोलियां लगी थी एक माथे के पास और दो सीने पर। हमलावर युवक मौके से एक पल्सर मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गए थे। कोतवाली में बतौर हिस्ट्रीशीटर दर्ज घायल राजेश निषाद को उपचार के लिए श्री राम चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सालय पहुंचे हिस्ट्रीशीटर के समर्थकों ने हंगामा किया था हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसको उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया था। उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही राजेश निषाद ने दम तोड़ दिया था। वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर छापेमारी में लगा दी गई।इधर आक्रोशित समर्थकों ने प्रकाश में आए हमलावरों के घर पर हमले की योजना बनाई और आहट पुलिस को लगी तो पुलिस ने रायगंज कनी गंज क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी।