The news is by your side.

फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या

मिल्कीपुर। विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए,हालांकि अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। प्राप्त समाचार के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोकुला पूरे बेचाई पाण्डेय गांव निवासी 26 वर्षीय अनीता पत्नी आनंद कुमार बुधवार की देर रात घर के अंदर बयाले पर रखी बल्ली में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय की जब उसका पति आनन्द कुमार अपने दूसरे घर पर अपनी माता से मिलने गया हुआ था जब वह लौटकर घर आया तो देखा की अनीता बल्ली से लटकी हुई थी देखते ही आनन्द कुमार पहले तो उतारने का प्रयास किया लेकिन नहीं उतार पाया तो घर वालों एव पास पड़ोस वालो को जानकारी दी घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी जैसे विवाहिता के मायके वालों को चली तो मौके पर पहुंच कर जानकारी लेते हुए रोने बिलखने लगे। घटना की जानकारी मिलते चौकी प्रभारी चिलबिली अभिषेक सिंह अपने हमराही सिपाही उदय राज यादव, सुरजीत पटेल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतका को बल्ली से नीचे उतरवाकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आईपीएस पलाश बंसल, नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय राम तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज नित्यानंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पूरे घटनाक्रम की जांच करते हुए ग्रामीणों से भी जानकारी ली मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि आए दिन दोनों में विवाद हुआ करता था लेकिन ऐसी घटना का अंदेशा नहीं था घटना कैसे हो गई। वही जब घटना के बारे में जानकारी ग्रामीणों से ली गई तो कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से बयां किया कि पहले भी कई बार अनीता आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज नित्यानंद सिंह ने बताया के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल घटना की सत्यता का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.