कानून व्यवस्था व महंगाई के मुद्दे को लेकर सपा सड़कों पर उतरकर करेगी प्रदर्शन
अयोध्या। बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है महंगाई चरम पर है जिससे रसोई के चूल्हे की आग ठंडी हो गई है। यह आरोप प्रदेश सरकार पर लगाते हुए पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने कहा कि दाल, चावल, आटा और सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं जिससे अर्थव्यवस्था बिगड़ने लगी है। महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। पूर्व मंत्री श्री सेन शहीद भवन पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं और छोटी बच्चियों के दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेश में दहशत का माहौल बन गया है। प्रदेश में कानून का राज नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराधियों की नकेल कसने की जगह पुलिस अफसरों के तबादले करने में जुटे हैं। अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश के राज्यपाल को प्रदेश की सरकार को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल को भाजपा सांप्रदायिक रंग दे रही है जिससे मरीजों की जाने जा रही हैं। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राइन ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने सभी सांसदों के साथ अयोध्या दर्शन के बहाने आकर अमन चैन की नगरी अयोध्या के माहौल को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे को लेकर पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। प्रवक्ता ने बताया कि शहीद भवन पर जयप्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, जय सिंह यादव, सोनू यादव, अनिल यादव बबलू, मायाराम वर्मा, मोहम्मद अलीम, अखिलेश यादव, ननकन यादव आदि मौजूद थे।