अयोध्या। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में ष्पांच दिवसीय जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का शुभारंभ शनिवार को किया गया। पांच दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस पर युवा कांग्रेसियों द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के प्रांगण में फलदार वृक्ष जैसे आम अमरूद और लीची के पौध का रोपण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला में बताया की 15 जून से 19 जून तक चलने वाले इस आयोजन में प्रत्येक दिवस जनकल्याणकारी एवं सामाजिक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 16 जून कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सिविल लाइन स्थित शहीद स्मारक में श्रमदान किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एसपी चैबे, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान, एनएसयूआई नेता शैलेष शुक्ला, जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, जिला महासचिव अभिषेक सिंह, जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी, सर्वेश पाठक, धर्मेंद्र सिंह, सावन शर्मा समेत अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
पौधरोपण कर किया राहुल गांधी के जन्मोत्सव का शुभारम्भ
41
previous post