पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने उठाया सवाल, क्यों जिद कर रही सरकार?

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या । समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने वर्ष 2014 में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से दिये गये सर्वे रिपोर्ट का हवाला देकर  योगी सरकार पर सवाल उठाया है। सपा नेता का कहना है कि सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट बनने पर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और राजस्व दशरथ मेडिकल कॉलेज में भवन का बहुमंजिला विस्तार नहीं किया जा सकता। तो क्या योगी सरकार,अवध विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज के विकास को अवरुद्ध करने के लिए हवाई पट्टी की जमीन पर ही एयरपोर्ट बनवा रही है। सरकार ने हवाई पट्टी की जमीन पर ही एयरपोर्ट बनवाने की जिद काहे पकड रखी है।
सपा नेता शनिवार को पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी स्थित लोहिया भवन में मीडिया  से मुखातिब थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी एयरपोर्ट चाहे वह लखनऊ, वाराणसी या फिर गोरखपुर के हों,सभी एयरपोर्ट रिहायशी इलाके से दूर बने है। फिर अयोध्या में योगी सरकार प्रस्तावित श्री राम एयरपोर्ट को शहर से 25 किलोमीटर दूर क्यों नहीं बनवाती। शहर और आबादी से दूर एयरपोर्ट बनाए जाने पर शहर से सटी कीमती जमीन भी बच जाएंगे और शहर को विस्तार लेने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। उचित मुआवजे के लिए संघर्ष कर रहे धर्मपुर शहादत, कुटिया और गंजा गांव के लोगों को भी निजात मिल जाएगी। मुआवजे की विसंगति को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों की उपजाऊ जमीन को कौड़ियों के भाव लेना चाहती है। इसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा नेता ने मांग रखी कि जिस तरह अखिलेश यादव की सरकार ने एक्सप्रेस वे के निर्माण में किसानों को जमीन के कीमत का 4 गुना मुआवजा दिया उसी तरह योगी सरकार एयरपोर्ट के निर्माण में किसानों को मुआवजा दें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya