अयोध्या। पुलिस वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमकाकर वसूली करने वाले चार लोगों को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मोची टोला में गिरफ्तार कर लिया। मोची टोला निवासी अधिवक्ता शावेज जाफरी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दिया कि चार लोग मोहल्ले में पुलिस की वर्दी में घूम रहे हैं और लोगों से अवैध पैंसे की वसूली कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर पुलिस वर्दी में वसूली करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुलिस दल ने मोची टोला में पुलिस वर्दी पहने चार लोगों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस का बिल्ला, बेल्ट, टोपी, रजिस्टर और 1819 रूपया बरामद किया गया। कड़ी पूंछतांछ करने के बाद पता चला कि पुलिस वर्दी में पकडे गये लोगों में मांगू नाथ पुत्र बद्दू नाथ निवासी घुडावन थाना इगोरिया जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश, प्रताप नाथ पुत्र गिरधारी नाथ निवासी घुडावन जनपद उज्जैन, कन्हैया नाथ पुत्र दयाराम नाथ निवासी घुडावन जनपद उज्जैन व शैतान नाथ पुत्र भादर नाथ निवासी थाना इगोरिया जनपद उज्जेन हैं। इनके पास से चार अदद खाकी वर्दी, दो अदद उ.प्र. पुलिस का बिल्ला, 6 अदद उ.प्र. होमगार्ड का बिल्ला, तीन अदद बिल्ला बहरूपिया, तीन अदद सीटी डोरी, दो अदद बैरेट कैप, चार अदद बेल्ट, चार अदद रजिस्टर, दो पेन, 1819 रूपया व दो मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गये चारो बहरूपियों का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराकर सीजेएम कोर्ट मे पेश कर दिया है।
25
previous post