बदमाश के पैर में लगी गोली, आरक्षी भी घायल
रुदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की भोर पुलिस व बदमाश के बीच एक मुठभेड हो गई। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश की ओर से चलाई गई गोली में एक आरक्षी घायल हो गया। उसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। साथी को घायल देख दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।पुलिस ने घायल बदमाश व आरक्षी को सीएचसी मवई में उपचार के लिए भर्ती कराया।जहां उपचार के दौरान बदमाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।जबकि आरक्षी की हालत खतरे से बाहर बताया जाता है।
बताते चले अपराध को रोकने के जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा एक धरपकड़ अभियान चलाया गया।जिसके परिपेक्ष्य गुरुवार की देर रात पटरंगा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जिले में सक्रिय लुटेरों के गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया गया था।जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी।शनिवार की भोर पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि फरार बदमाश खुर्दहा गांव के समीप है।सूचना मिलते ही जिले की एसओजी टीम ने पटरंगा पुलिस स्टॉफ व खंडासा पुलिस टीम के साथ बदमाश की घेराबंदी किया। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने एसओजी टीम के ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान पटरंगा थाने में तैनात आरक्षी राम किशुन यादव के बांह में छर्रा लगते ही वो घायल हो गया।पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो भी घायल हो गया। पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह के मुताविक घायल बदमाश एक शातिर लूटेरा है। जिसका नाम पता सिकंदर पुत्र हरीश निवासी सरेठी अयोध्या है। जिसे उपचार के लिए सीएचसी मवई भेजा गया।इसके ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित है।इसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया।