सांसद लल्लू सिंह व एसएसपी आशीष तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर बाइको को किया रवाना
अयोध्या। पुलिस लाइन सभागार, में जनपद की सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर पुलिसिंग हेतु डायल 100 की 12 मोटर साइकिलो को सांसद लल्लू सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा विभिन्न थानो/चैकियों पर शान्ति सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । जो किसी अपातकालीन स्थिति में नागरिकों द्वारा दी गयी सूचना पर त्वरित आकस्मिक सहायता उपलब्ध कराने में सहायक होगें।
थाना को0 नगर को 05, चैकी नयाघाट को 01 थाना गोसाईगंज को 01 थाना रूदौली को 02 थाना पटरंगा को थाना इनायतनगर को 01 थाना तारून को 01 मोटरसाईकिल दी गयी है।
इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था एवं अपराध और अपराधियों के नियंत्रण हेतु “एक गॉव, एक कॉल, एक सिपाही“ की एक नई पहल शुरू की गयी है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक गॉव में प्रतिदिन बीट आरक्षी कॉल कर गॉव का हाल-चाल लेगा तथस गॉव में होने वाली हर छोटी-बडी घटना की जानकारी की जा रही है। गॉव में होने घटना से थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को अवगत कराकर तुरन्त निस्तारण कर पीडित को न्याय दिलाया जा रहा है। प्रत्येक बीट आरक्षी द्वारा उसके आवंटित क्षेत्र में रहने वाले संदिग्धध्सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर से नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में होने वाली हर घटना से अवगत कराने हेतु चुने हुए सम्भ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से गॉव में होने वाली हर घटनाध्कार्यक्रम धरना आदि की वास्तविक स्थिति की जानकारी की जा रही है। इस तरह शान्ति-व्यवस्था हेतु हर गॉव पर पुलिस की नजर बनी हुई है।