भेलसर। रूदौली कोतवाली की भेलसर पुलिस चौकी अन्तर्गत भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम बनगांवा के समीप अज्ञात पिकप की टक्कर से बाईक सवार चालक सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भेलसर चौकी पुलिस व डायल 100 पुलिस ने सभी गम्भीर रूप से घायलों को सीएचसी रूदौली ले गए जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है टक्कर मारने वाली अज्ञात पिकप मौके से फरार हो गई ।जानकारी के मुताबिक शनिवार को समय लगभग साढे चार बजे ऐहार निवासी अब्दुल सलाम शादी मे शामिल होने के लिए टिकैतनगर बाईक से जा रहे थे कि जैसे ही भेलसर चौराहाके भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर पहुंचे ही थे कि भेलसर की ओर से टिकैतनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात पिकप ने पीछे से बाईक यूपी 32 डीके 7624 मे जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाईक चालक अब्दुल सलाम पुत्र दोस्त मो0 40 वर्ष जरीना बानो पत्नी अब्दुल सलाम 35 वर्ष सबीहा बानो 8 वर्ष मरियम बानो6 वर्ष पुत्री अब्दुल सलाम निवासी ऐहार कोतवाली रूदौली गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भेलसर चौकी पुलिस व डायल 100 पुलिस ने सभी गम्भीर रूप से घायल चारों लोगों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली ले गई जहां पर सभी का इलाज चल रहा है | टक्कर मारने के बाद अज्ञात पिकप मौके से फरार हो गई |
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli पिकप की टक्कर से तीन लोग घायल
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …