अयोध्या। जनपद की रुदौली कोतवाली पुलिस ने किशोरी की आबरू से छेड़छाड़ के मामले में पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कियाहै। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान किया है।
बुधवार को क्षेत्राधिकारी रूदौली धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रूदौली पुलिस ने ऐहार चौराहा से शेखर सिंह निवासी ग्राम ऐहार कोतवाली रुदौली को गिरफ्तार किया है। कोतवाली में शेखर के खिलाफ घर में घुसकर एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और धमकी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मामला किशोरी से जुड़ा होने के चलते 501 की धारा भी लगाई गई थी। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है।
17
previous post