तीन मासूम बच्चों के सर से उठा माता-पिता का साया
मिल्कीपुर। पति की मौत से आहत पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली और अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को अनाथ छोड़ गई। बच्चे इतने छोटे हैं कि उन्हें यह भी पता नहीं है कि उनके सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है।
मामला खंडासा थाना क्षेत्र के कोटिया पूरे सुगंध गांव का है। 25 वर्षीय किरन ने रविवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली। मृतका के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। सबसे छोटा बच्चा अमन केवल चार माह का है। बड़ी बेटी नैंसी छह साल और प्रतिज्ञा चार वर्ष की है। बताया जाता है कि डेढ़ माह पहले सूरत में ट्रेन से कटकर महिला के पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद महिला गुमसुम रहती थी। 28 वर्षीय शिवशंकर शुक्ल की 22 मई को सूरत में ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। वह गर्मी की छुट्टी में अपने घर आ रहा था। हादसे की जानकारी के पहले पहले शिवशंकर की परिवारजनों से फोन पर बात हुई थी। ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसल जाने से वो ट्रेन के नीचे आकर कट गया था। पति के घर पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठी पत्नी किरन पर ये हादसा वज्रपात सरीखा साबित हुआ। मृतका के पिता शिवभूषण मिश्र और दादा राजेश शुक्ल ने कहा कि वो बच्चों की देखभाल करेंगे। वहीं थानाध्यक्ष खंडासा आरके राना ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।