पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिले मिला सपा प्रतिनिधि मण्डल
फैजाबाद। बीते आठ मार्च दिन बृहस्पतिवार को थाना कैन्ट क्षेत्र इलाके में कक्षा सात में पढ़ने वाली नियावां निवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार की घटना पर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार के आवास पर पहुॅंचकर पूरी घटना की जानकारी ली। इस मौके पर पीड़ित परिवार से पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि घटना की जितनी निन्दा की जाय कम है। इस घटना में जो लोग भी शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। श्री पाण्डेय ने कहा कि जो इस घटना में शामिल हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आधी आबादी पर पूरे प्रदेश में अत्याचार व दुष्कर्म की घटनायें हो रही हैं। प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है। इस सरकार में महिलायें, युवतियाॅं व नाबालिक छात्रायें सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में बढ़ते महिला शोषण से आम लोगों में सरकार व कानून व्यवस्था से विश्वास उठ गया है। आये दिन हो रही लूट, हत्या, डकैती व दुष्कर्म की घटनाओं ने जनपद को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाने का काम करते हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि पूरे प्रदेश में हो रहे अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाओं से आम जनमानस व्यभीत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। श्री पाण्डेय के साथ प्रतिनिधि मण्डल में सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, सपा के वरिष्ठ नेता जगदीश यादव, मोहम्मद सुहेल, रंजीत शर्मा, पार्षद अजय पाण्डेय व हाजी अनीस, जितेन्द्र निषाद, आवेश खान, नीरज तिवारी, आसिफ चाॅंद, गबार भाई आदि मौजूद थे।