तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुदौली। कोतवाली रूदौली अंतर्गत शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे चोटी दाना मजार के पास धारदार हथियार से बाइक से घर जा रहे युवक पर हमलावरों ने हमला कर दिया,मरणासन्न हालात में छोड़कर हमलावर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली के परसौली निवासी 32 वर्षीय इदरीश पुत्र करम अली निवासी परसौली अपनी बाइक से रुदौली से घर जा रहा था। जिसे घात लगाकर पहले से बैठे हमलावरों ने चोटी दाना मजार के पास सूनसान देखकर युवक पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके पर मरणासन्न छोड़कर हमलावर फरार हो गए। युवक को सड़क पर घायलवस्था में देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँचे रुदौली कोतवाल कृष्णकांत यादव ने घायल युवक को सीएचसी रुदौली पहुँचाया ,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या रिफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ अंजू जायसवाल ने बताया कि युवक की हालत नाजुक है। वही घायल युवक के परिजनों ने जमीनी रंजिश में हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। सीओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कोतवाल कृष्ण कांत यादव ने टीम गठित कर तीनो नामज़द आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी में पकड़े गए आरोपीयो में अनीश पुत्र गरीबे, अतीक पुत्र अनीश व सफीक पुत्र अनीश की गिरफ्तारी की गई है। जिनपर अपराध संख्या 347/20 धारा 307 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ़्तारी करने वाली टीम में एसएस आई शमसाद अली ,चौकी प्रभारी नयागंज वीरेंद्र कुमार,आरक्षी विशाल,विकास,शामिल थे।