रूदौली। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अलग अलग गांवो में शनिवार की रात दो युवकों को जहरीले सांप ने डस लिया ।जिनका इलाज सीएचसी रूदौली में चल रहा है।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शंकरगढ़ गांव में घर के पास टहल गांव के निवासी सुशांत सिंह पुत्र अशोक सिंह को जहरीले सर्प ने डस लिया ।जिनको आनन फानन में परिजनों ने सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया ।वही दूसरी घटना कोतवाली रूदौली के कुढ़ा सादात गांव की है ।जहां के निवासी मो एखलाक पुत्र मो सहीम को बाग में सांप ने डस लिया।जिनका भी इलाज सीएचसी रूदौली में चल रहा है।
दो युवकों को जहरीले सांप ने डसा
14
previous post