शहर में हो रहे मोबाइल चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक गौड़, आशीष कन्नौजिया गिरफ्तार
अयोध्या। रिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध नियत्रंण अभियान एंव अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया के निकट पर्यवेक्षण मे थाना कोतवाली नगर अयोध्या पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी। उ0नि0 दिवाकर मय हमराह व स्वाट टीम जनपद अयोध्या के संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 568/19 व मु0अ0सं0 569/19 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर अयोध्या मे वाछिंत अभियुक्त दीपक गौड़ पुत्र स्व0 मोतीलाल व आशीष कन्नौजिया पुत्र बेचूलाल कोमुखबिर की सूचना के आधार पर ब्रह्म बाबा स्थान पर गिरफ्तार किया गया । तलासी से अभियुक्तगण के पास से 05 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनी की बरामद हुई व अभियुक्तगण द्वारा जुर्म स्वीकार इकबाल करते हुये घटना मे शरीक होना बताया गया है, अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वाधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उ0नि0 दिवाकर उ0नि आदर्श सिंह. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता उ0नि0 राकेश कुमार आरक्षी विनय राय स्वाट टीम . आरक्षी अजय सिहं स्वाट टी आरक्षी मुकेश यादव स्वाट टीम शामिल रहे। अभियुक्तों के पास बरामद मोबाइलों में . MI रंग सुनहरा MEI86359803027880/865398030702883811 2. MI रंग सुनहरा काला IMEI866259032607827 3. MI रंग काला IMEI नं0 नहीं है 4. VIVO रंग नीला IMEI860192048602258/860192048602241 5. सैमसंग काला IMEI83586740857277527/35865 J7 PRO है।