अयोध्या। लोकसभा चुनाव में अ ऐतिहासिक सफलता के बाद नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री और कैबिनेट की शपथ ग्रहण के बाद देर रात भाजपा कार्यकर्ता ने जगह जगह सड़को पर उतर खुशियां मनाई । इसी कड़ी में रिकाबगंज हनुमान गढ़ी पर दिनेश जायसवाल भाजपा महानगर संयोजक सांकृतिक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आतिश बाजी और लडडू बांटकर खूशी में कार्यकताओं ने जोरदार नारे लगाकर जश्न मनाया । इस अवसर पर दिनेश जायसवाल ने कहा की चैकीदार चोर है का नारे लगाने वालों के मुंह पर पर जनता ने अपना ऐतिहासिक जनादेश देकर मंुह पर ताला लगा यह बता दिया की न सिर्फ चौकीदार प्योर है बल्कि 2024 में भी श्योर है । भाजपा पुर्व नगर उपाध्यक्ष अधीवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि देश को लूटने वालो का चेहरा बेनकाब हो गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री ओममोटवानी,पार्षद अन्नु जायसवाल अधिवक्ता अजय रस्तौगी,अजय ओझा,दिनेश कनोजिया, धीरज यादव, सोमू मुखर्जी,आराजू गुप्ता,सौरभ लखवानी प्रकाश गुप्ता सुनील,अंकित,रमेश गौड़, कृष्णा ,आदि लोग शामिल रहे।
दूसरी बार मोदी के शपथ लेने पर मनाया जश्न
30
previous post