प्रमुख धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गयी सुरक्षा, चेकिंग के बाद शहर में प्रवेश
अयोध्या। दिल्ली में आतंकी अबू यूसुफ के गिरफ्तार होने के बाद अयोध्या को भी हाई अलर्ट किया गया है। जंहा एक तरफ खुफिया एजंसी अलर्ट है तो वंही जिल की पुलिस भी चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नज़र जमाए हुए है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या जिले की सुरक्षा पहले से ही चुस्त दुरुस्त है दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद चौकसी और बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी एजंसियों से तालमेल बिठाकर अयोध्या की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। बता दें कि पकड़े गए आतंकी अबू यूसुफ अयोध्या जनपद के पड़ोसी ज़िला बलरामपुर का बताया जा रहा है और पूछताछ में उसने कई राज भी जाहिर किया है जिसमें राममंदिर भूमि पूजन के बाद धमाका करके देश में दहशत फैलाने की मंशा भी शामिल थी। फिलहाल दिल्ली में आतंकी अबू यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद रामनगरी की सुरक्षा को और ज़्यादा कड़ी कर दी गई है हर चौक चौराहों पर मौजूद पुलिस के जवान आने जाने वालों पर नज़र रख रहे हैं और वाहनों की भी बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है।