अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर बहू को प्रताड़ित करने और मासूम को पटक पटक कर मार डालने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों का पुलिस ने चालान किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर फगौली में दहेज प्रताड़ना का एक मामला प्रकाश में आया था। विवाहिता का आरोप था कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराली जनों ने उसको मारा पीटा तथा ससुर ने 3 वर्षीय पुत्री को मारपीट कर दी वाल पर पटक दिया। जिससे मासूम की मौत हो गई। मामले की जानकारी पर रुदौली पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था और मंगलवार को दहेज प्रताड़ना,मारपीट, गाली-गलौज तथा गैर इरादतन हत्या की धारा में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था। कोतवाली पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर नामजद ससुर केशवराम वर्मा,पति व देवर अतुल वर्मा उर्फ बृजभूषण वर्मा व अन्नू वर्मा उर्फ अमरनाथ वर्मा निवासीगण मीनापुर फगौली कोतवाली रुदौली को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली में केशव वर्मा और अतुल वर्मा के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
25
previous post