पुलिस ने दर्ज की मारपीट,बलवा और जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट
अयोध्या। जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र में दबंग प्रधान पक्ष की ओर से हमला बोल गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। बवाल के दौरान फायरिंग का भी आरोप लगा है।
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के सुरवारा गांव निवासी अजमत अली का आरोप है कि सोमवार की देर रात गांव के दबंग ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ हमला बोल दिया। हमलावरों ने शराब के नशे में पिस्टल से फायरिंग की और घर में घुसकर जो मिला उसको लाठी डंडा व कुल्हाड़ी फरसा से लहूलुहान कर दिया। प्रकरण में लिखित शिकायत मंगलवार को पुलिस को दी गई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप है कि हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए फायरिंग की। हमलावर गांव निवासी ग्राम प्रधान विनय सिंह, उसके भाई अजय सिंह, शमशेर, राकेश, रामचंद्र ने दारू पीकर गाली गलौज करते हुए रात घर में घुस गए और पिता किस्मत अली को लाठी डंडा से मारने लगे।अपनी जान बचा कर वह घर मे भागे तो हमलावरों ने घर में घुसकर किस्मत अली के सर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया। बीच बचाव में हाथ की उंगलियां भी कट गई। इसी दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई। हल्ला गुहार पर मौके पर पहुंचे लोगों को भी मारा पीटा गया। हमले में कुसुमा पत्नी बंसीलाल, जन्नतुल निशा पत्नी किस्मत अली,, किरण पुत्री बंसीलाल को भी चोटें आई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर लाई, जहां से गंभीर घायल किस्मत अली को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।
प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने बताया कि अजमत अली की तहरीर पर जानलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना कराई जा रही है।