दगाबाज बाप का गला रेतकर उतारा था मौत के घाट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारा बेटा गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

अयोध्या। दगाबाज बाप का गला रेतकर मौत के घाट उतारने वाला बेटा अन्ततः पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बीती रात टिकैतनगर भेलसर मार्ग पर खंडपिपरा मोड़ से रात्रि पौने 1 बजे हत्या अभियुक्त अली मोहम्मद को धर दबोचा जब वह फरार होने की फिराक में था। हत्या अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एस.के. सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कोपेपुर निवासी मोहम्मद शहीम कुरैशी की गला रेतकर हत्या 17 जून को कर दी गयी थी। 18 जून को उसका शव माझा क्षेत्र के जल से बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में थाना पटरंगा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगायी गयी थी। मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दिया कि हत्या अभियुक्त अली मोहम्मद पुत्र मो. शहीम कुरैशी फरार होने के चक्कर में खंडपिपरा मोड पर खड़ा है बीती रात पौने एक बजे पुलिस ने घेराबंदी करके उसे धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पूंछतांछ के बाद हत्या अभियुक्त ने बताया कि वह जब 12 साल का था तो घर से कलकत्ता चला गया था और होटल में कप प्लेट धोता था जो पैंसा कमाता था वह घर भेजता था उसकी बहन विकलांग है। उसकी मां के मर जाने के बाद उसके अब्बा शहीम कुरैशी ने दूसरा विवाह कर लिया था जिससे एक बेटा अली अहमद पैदा हुआ उसकी शादी भी अब्बा ने कर दी थी। उसके बाल बच्चे भी थे जिसपर उसका भेजा पैंसा वह खर्च करते थे। जिसको लेकर मेरी बीबी मुझे उलाहने दिया करती थी। अभी बीते दिनों दरियाबाद में अली अहमद के लिए उन्होंने एक प्लाट खरीदा था इस बींच मै विदेश कमाने चला गया था। रमजान के महीने में घर आया तो एक जमीन खरीदा जिसकी रजिस्ट्री करानी थी। मैने अब्बा से मदद मांगा तो उन्होंने कहा कि अभी लड़की की शादी करनी है तुमको एक कौड़ी नहीं दूंगा। जबसे मेरे मां की मौत हुई तभी से मेरा बाप मेरे साथ अन्याय करता था। सबके लिए कपड़े लाते थे परन्तु हम भाई-बहन तरसते थे। मेेरा भेजा हुआ पैंसा मेरे बाप ने दबा लिया और मुझे धोखा दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारे बेटे ने स्वीकार किया है कि 17 जून को जब उसने अपने बाप से पैंसा मांगा तो वह मारने के लिए खड़े हो गये मुझे बहुत गुस्सा आये क्योंकि मेरी पूरी कमाई चली गयी। सुबह उठकर मेरा बाप नाराज होकर माझा की ओर गया तो मै भी पीछे-पीछे चाकू लेकर गया तो मैने देखा मेरा बाप कटान के पानी के पास बींडी पी रहा है फिर मैने उनसे मदद मांगी तो वह चिल्लाते हुए मुझे मारने दौड़े और मुझसे भिड़ गये गुस्से में मै अब्बू को पटककर पीठ पर चढ़ गया और चाकू से गला रेतकर लाश को पानी में गिरा दिया। चाकू भी पानी में फेंक दिया। शाम को जब अब्बू घर नहीं लौटे तो घर वाले परेशान हुए और गांव वालों के साथ मै भी उन्हें ढूढने निकला ताकि किसी को शक न हो। दूसरे दिन जब लाश पानी के ऊपर उतराई तो लोगों ने देखा। मै भी मौके पर गया मेरे साथ मेरा भाई रहीम भी था वहां से हम थाना पटरंगा गये और एफआईआर दर्ज करवाया बाद में पता चला कि पुलिस को मुझपर शक है तो मै भगाने की फिराक में था परन्तु पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि हत्या अभियुक्त अली मोहम्मद के विरूद्ध पटरंगा थाना मंे मु.अ.सं. 126/19 आईपीसी की धारा 302/201 व आम्र्स एक्ट की धारा 4/25 कायम करके उसे जेल भेजा जा रहा है। हत्याभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में पटरंगा थाना के एसओ संतोष कुमार सिंह, एसआई दीपेन्द्र विक्रम सिंह, एसआई द्रिवेश त्रिवेदी, आरक्षीगण उमेश सिंह, संतोष कुमार सरोज व हरिकिशन सिंह शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya