चोरी का माल बरामद, भेजे गये जेल
अयोध्या। एसएसपी के अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया। क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया ने बताया कि 5 जून को बसंती सिंह पत्नी रणविजय सिंह निवासी धनीराम का पुरवा ने पुलिस को सूचना दिया था कि उसके घर में कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात व नकदी चुरा लिये। सूचना के आधार पर कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 453/19 आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गयी। 23 जून को उप निरीक्षक दिवाकर ने हमराहियों के साथ मुखबिर खास की सटीक सूचना पर देवकाली ओवर ब्रिज के पास से प्रेम सिंह पुत्र राजपाल निवासी जरौली खुर्द थाना सिकन्दरा राऊ जनपद हाथरस, रर्वेन्द्र पुत्र चरन सिंह निवासी दिनावती सुहावली थाना अकबराबाद जनपद अलीगढ़, हाकिम सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी गली नं0 1 पेमेश्वर गेट थाना फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद को धर दबोचा।
पकडे गये अभियुक्तों ने चोरी करना स्वीकार किया। चारों की निशानदेही पर चोरी की गयी चांदी की एक जोड़ी पायल, चांदी का सिक्का, 29 हजार रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये चोरों का मेडिकल कराकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।