अयोध्या। ताज़ियादार कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शहर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव से मिला कमेटी ने 10 मोहर्रम को किस तरह तैयारियां की है उसकी जानकारी प्रशासन को दी कमेटी अपने सभी वालंटियर की सूची बहुत जल्द प्रशासन को सौपेंगी। कमेटी ने सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया प्रशासन को कमेटी के सचिव मोनू मिर्ज़ा ने कहा कि सभी चौकी पर प्रशासन द्वारा उसी क्षेत्र के लोगो की मीटिंग कराई जाए जिससे लोगो तक ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी पहुँच सके। इस मौके पर ताज़ियादार कमेटी के सचिव मोनू मिर्ज़ा, उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसमॉ वसीम हैदर जिग्गुॉ मौलाना ज़फरॉ पार्षद सलमान हैदरॉ मिर्ज़ा शबरेज़ॉ पार्षद नौशाद इत्यादि लोग मौजूद थे।
ताजियादार कमेटी ने मोहर्रम तैयारी की दी जानकारी
45
previous post