अयोध्या। जनपद की गोसाईगंज थाना पुलिस ने गैंगस्टर के मुकदमे के आरोपी एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय की ओर से बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छितों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गोसाईगंज पुलिस ने ग्राम भिटौरा थिरुआ नाला पुल के पास से मो आजम निवासी करमपुर थाना अकबरपुर कोतवाली जनपद अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। गोसाईगंज पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। छानबीन में पता चला कि इसके खिलाफ जिले के ही महाराजगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
9