129 करोड़ का पुल पहली बरसात भी नहीं झेल पाया
दो प्लेटों के बीच डाली गई ज्वाइन्ट रबर की पट्टी लटक रही है धारा में
सोहावल। जनपद गोण्डा और अयोध्या को जोड़ने वाले सोहावल के सरयू तट ढेमवा घाट पर बनाया गया नव निर्मित पुल उदघाटन के बाद पहली बरसात नहीं झेल पाया।पुल बनाने में डाली गई सीमेंट की बड़ी बड़ी प्लेटों के बीच में पड़ी मोटी रबर की ज्वाइंट पट्टी धारा में लटक रही है।पुल के बीचोबीच लगभग 5 इंच की झड़ी आने से पानी का तेज बहाव साफ दिखाई पड़ता है।जिसे लेकर ग्रामीणों में हड़कम्प मचा है। सेतु निर्माण इकाई लखनऊ द्वारा वर्ष 2018 में लगभग 129 करोड़ के खर्च से बनकर तैयार हुए इस पुल की शुरुआत सपा0 शासन में हुई थी।जिसका उदघाटन अधिकृत रूप से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ दिन पहले बटन दबा कर किया था।पुल की यह पहली बरसात है।जिसे पुल की ज्वाइंट प्लेट और रबर की पट्टी नहीं झेल पाई।इनके आपस में खिसकने से लगभग 5 इंच की झड़ी खुल गयी।जिसे खतरे की घंटी माना जा रहा है।और लोगों में पुल की मजबूती को लेकर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।ग्रामीणों में हड़कंप मचा है।
पूंछे जाने पर उप-जिलाधिकारी सोहावल विजय मिश्र ने कहा अभी व्यस्त हूं।ढेमवा पुल है कहां तो बाढ़ खण्ड के अवर अभियंता प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचकर बिना कुछ बोले वापस लौट गए।
बोले सेतु निगम अवर अभियंता फैजाबाद अमर सिंह-
जानकारी मिली है।उच्च अभियंताओं को सूचना देकर समस्या समाधान के लिए विचार किया जा रहा है।
बोले तत्कालीन निर्माण इकाई के जे ई सेतु निगम इकाई-२लखनऊ डी एन सिंह-
2018 में लगभग 129 करोड़ से बना पुल आधुनिक प्रणाली पर है।ज्वाइन्ट पट्टी निकलना जांच का विषय है।निरीक्षण के लिए विभाग के अभियंता मौके पर पहुंच रहे हैं।