मिल्कीपुर। खण्डासा थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव निवासी अधेड़ की अमानीगंज से रुदौली मार्ग पर रविवार सुबह 7ःबजे सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खण्डासा थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद अहमद उर्फ मुन्नउ पुत्र वली मोहम्मद रविवार सुबह 7ःबजे दिल्ली से घर आ रही अपनी बेटी को लाने के लिए मोटरसाइकिल से कुमारगंज बाजार जा रहा था जैसे ही वह रामनगर बाजार में अमानीगंज की तरफ मुड़ा सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी । जिसमें मोहम्मद अहमद गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सीएचसी खंडासा पहुंचाया । जहां पर घंटे भर बाद पहुंचे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि काफी देर तक अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं मिला। जिससे इलाज में देरी हुई।
थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है दुर्घटना करने वाली डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
40
previous post