ट्रक लूट में शामिल सात गिरफ्तार, भेजे गए जेल

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

36 घंटे के अंदर लूटी गई ट्रक व मोरंग बरामद

मिल्कीपुर। बीते 19 सितंबर को मोरंग लदे ट्रक को असलहे के बल पर लूट लिए जाने के मामले में घटना के 36 घंटे के भीतर कुमारगंज पुलिस ने लूटी गई मोरंग लदी ट्रक व घटना में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19 सितंबर को सत्येंद्र यादव पुत्र राम नारायण ग्राम धनकड़ा थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार अपने गांव के ही सुरेंद्र यादव पुत्र हीरा यादव कि टाटा 14 चक्का ट्रक बी० आर०24 जी० ए० 8765 मोरंग लादकर बीते शनिवार 19 सितंबर को अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली अंतर्गत खजुरहट श्री धर्म कांटा पहुंचा था इसी बीच रंजीत कुमार शुक्ला पुत्र सर्वदाता शुक्ला वह उसका दूसरा साथी संतोष तिवारी पुत्र अंबिका तिवारी निवासी तिवारीपुर थाना बीकापुर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने जिसका मो० 8756244471, द्वारा मोरंग खरीदा गया तथा खरीदे गए मोरंग को कुमारगंज बाजार से करीब 4 किलोमीटर दूर आगे ले जाने के बात ट्रक चालक से कहीं गई ट्रक चालक ने मोरंग लदे ट्रक को अमेठी जनपद के गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड ईट भट्ठा सराय बग्घा तौधिकपुर थाना हलियापुर पर जैसे ही पहुंचा की पहले से इंडिगो कार सवार करीब आधा दर्जन लोगों ने ट्रक ड्राइवर सत्येंद्र यादव को अगवा कर कार में बैठाकर रफूचक्कर हो गए और पूरे दिन ट्रक ड्राइवर को कार में बैठाकर घुमाते रहे और रात लगभग 8 बजे अज्ञात लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पिठला गांव से सटे जंगल के पास छोड़ दिया था गाड़ी ड्राइवर सत्येंद्र यादव किसी तरह गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड पहुंचा तो देखा ट्रक गायब थी घटना की सूचना सत्येंद्र यादव ने पीआरबी वाहन पुलिस को दूरभाष पर दी मौके पर पहुंचे पीआरबी पुलिस ने समूचे घटना क्रम की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही थाना हलियापुर थाना कुमारगंज थाना बीकापुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक से पूछताछ की वही ट्रक ड्राइवर सत्येंद्र की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी थी घटना को लेकर पुलिस महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देश में एस ओ जी सहित पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई जहां पुलिस ने घटना के 36 घंटे के अंदर सर्विलांस के जरिए मय मोरंग लदी ट्रक व घटना में शामिल सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष कुमारगंज नित्यानंद सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त कमलेश कुमार यादव पुत्र ब्रह्मादीन निवासी मंजारी खजुरहट थाना बीकापुर जनपद अयोध्या। अनिल यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी निधउ पुरवा बिनगी थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर, दीपक यादव पुत्र राम संवारे निवासी थरिया उमरावा थाना भीटी जनपद अंबेडकरनगर सत्येंद्र उपाध्याय पुत्र बृजराज उपाध्याय निवासी तिंदौली थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या, भोला सिंह पुत्र दुखहरण सिंह निवासी राघवपुर इरुल थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर, संदीप सिंह उर्फ दीपक पुत्र दुर्ग विजय सिंह निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या व मोनू सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रौहारी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के निवासी हैं जहां अभियुक्त गणों के कब्जे से लूटी गई ट्रक बी आर 24 जी ए 8765 व मोरगं घटनाक्रम में प्रयुक्त इंडिगो कार यू पी 42 आर 6037 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर यू पी 42 डी 3932 एक आदत पिस्टल व दो कारतूस 32 बोर व एक अदद तमंचा दो अदद कारतूस 12 बोर जामा तलाशी के दौरान बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya