चोरी गई रकम एक लाख 21 हजार में 40 हजार बरामद
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने 4 दिन पूर्व एक प्रतिष्ठान कर्मी की जेब से एक लाख 21 हजार रुपये पार किए जाने के मामले में दो जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचा कारतूस वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चोरी की गई रकम में से 40 हजार रुपया बरामद किया है। उद्योग मंडल ने खुलासा करने वाली टीम को 51 सौ रुपए का नगद इनाम देने की बात कही है। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी नगर अमर सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को रिकाबगंज स्थित एलजी शोरूम प्रतिष्ठान बाबा एजेंसी का कर्मचारी बिक्री की रकम जमा कराने के लिए पुलिस लाइन तिराहा स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया की मुख्य शाखा आया था। बैंक के गेट पर ही परिसर में प्रवेश के दौरान टप्पेबाजो ने उसकी जेब में पन्नी में लपेटकर रखे 1,21,900 रुपये निकाल लिया था और मौके से फरार हो गये थे। प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के साथ प्रभारी चौकी सिविल लाइन,प्रभारी चौकी नवीन मण्डी,प्रभारी चौकी रिकाबगंज व सर्विलांस की टीम ने जीआईसी ओवर ब्रिज के पास से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पता श्यामू निवासी काजीपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर और लल्लू हरिजन निवासी सहापुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर बताया। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल यूपी 42आर 8880, तमंचा कारतूस तथा 40 हजार रुपये बरामद हुआ है। पड़ताल में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल का वास्तविक नंबर यूपी 45 आर 8880 है। इन दोनों में बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के गेट से जेब कतरी की बात स्वीकार की है। बरामद रुपए इसी चोरी की घटना के हैं। मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोपियों का चालान किया है।