मिल्कीपुर। खण्डासा थाना क्षेत्र के मिश्रौली पूरे खदरा गांव निवासी चिंटू पासी लगभग (12) पुत्र बिंदे पासी गांव से थोड़ी दूर पर स्थित आदर्श जलाशय युवकों के साथ नहाने गया था नहाते समय तालाब में चिंटू डूबने लगा साथ में नहा रहे युवक डूब रहे चिंटू को बचाने का प्रयास कर ही रहे थे की तब तक चिंटू तालाब में डूब गया।
तालाब में नहा रहे युवकों के कोहराम पर ग्रामीण तालाब पर पहुंचकर डूबे हुए युवक को तालाब से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डासा ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी युवक के परिजन युवक को लेकर खण्डासा से रवाना हुए ही थे कि रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur जलाशय में नहा रहा बालक डूबा मौत
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …