अयोध्या। मवई थाना पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल सेट बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है।
क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव ने शनिवार को बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मवई थाने की पुलिस टीम ने कामाख्या मन्दिर के आगे गोमती नदी के किनारे टीन शेड के नीचे ग्राम सुनवा से चार युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपना नाम पता मो.आदिल, रमजान उर्फ मेहनती, मो.कदीर और अकमल निवासीगण ग्राम बैहारी मजरे भैंसौली थाना मवई बताया। पुलिस ने इनके कब्जे और निशानदेही पर वीवो,ओप्पो,जियो,इन्टेक्स व अन्य कंपनियों के कुल 14 मोबाइल फोन बरामद किया। इन्होंने सभी मोबाइल चोरी करने की बात कबूली है।मवई पुलिस ने सभी के खिलाफ चोरी और बरामदगी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया है।
7