महिलाओं व बालिकाओं से सम्बन्धित अपराध की घटनाओं को लेकर हुई गोष्ठी
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द प्रेक्षागृह में अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा श्रीमती रेनुका मिश्रा की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित अपराध की घटनाओं के परिपेक्ष्य में गोष्ठी अयोजित की गयी । गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक डा. संजीव गुप्ता एसएसपी आशीष तिवारी सहित परिक्षेत्र के समस्त पुलिस अधीक्षकगण, स्कूल कालेजों की छात्राओं, जनपदीय पुलिस अधिकारी, स्कूलो के प्रधानाचार्य, आशा ज्योति केन्द्र के अधिकारी एवं बुद्धजीवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इस मौके पर श्रीमती रेनुका मिश्रा द्वारा महिला एवं बालिका अपराध के नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी एवं सुझाव देते हुए कहा गया कि हम सभी को ऐसे सामाजिक परिवेश का निर्माण करना है जहाँ किसी महिला व बेटी को कभी व किसी भी समय घर से बाहर निकलने में भय ना लगे। महिला अपराधो को शत-प्रतिशत पंजीकृत करते हुए उस पर प्रभावी कार्यवाही करें एवं प्रत्येक पीडिताओं का फीडबैक भी लिया जाये। थाने पर आने वाले पीडिता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुना जाए एवं उनके पूर्व चरित्र के बारे में बात कर कदापि अपमानित ना किया जाए। शिकायत झूठी पाये जाने पर धारा 182 भादवि की कार्यवाही की जाए। सभी विद्यालयों, चैराहों एवं महिला हास्टलों के सामने सी.सी.टी.वी. लगवायी जाए और उनकी सूची बनायी जाए। आटो टैक्सीयों में अश्लील गाने न बजने पाए। पीडिताओं का नाम व पहचान समाचार पत्रोंध्चैनलो में प्रसारित ना किया जाए। महिला पुलिसकर्मियों को भी मोटरसाइकिल से ड्यूटी करायी जाए व उनके कार्यस्थलों के शौचालयों में उनकी सुविधा हेतु सीनेटरी पैड रखा जाए। नारी निकेतन पर सभी सुविधाएँ हैं या नहीं इसको चेक करके उपलब्ध करायी जांए। मानीटिरिंग सेल द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की पैरवी कराकर अपराधीओं को सजा दिलावायी जाए। समाधान दिवस पर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराये जाए। महिलाओं की काउंसिलिग हेतु हेल्पलाइन नम्बर 181 का भी सहयोग लिया जाए। गश्त पर जाने से पूर्व पुलिस बल को टास्क देकर रवाना किया जाये।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी द्वारा प्रतिभागीगणों को बालिका सुरक्षा के सम्बन्ध मे जनपद में चलाये जा’ ’रहे’ कार्यक्रमो के बारे में अवगत कराते हुए जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी स्कूलों कालेजों के प्रधानाचार्यो के नाम व मोबाइल नम्बरो की सूची को मंगाया गया है और सभी थाना प्रभारियों और एन्टी रोमियो स्क्वाएड को निर्देशित किया गया है कि की स्कूल कालेजो के खुलने बन्द होने के समय स्कूल के आसपास पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए, और उनकी व्हाटसप पर उनकी फोटो भी मंगाया जाता है। शहर के अन्दर ऐसे स्थानो को चिन्हित किया जा रहा है जिस जगह पर महिला सम्बन्धी अपराध ज्यादा घटित हो रहा है। पुलिस की पाठशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संम्बधी, कैरियर सम्बन्धी व पुलिस की छवि आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा हैं। एक सिपाही एक कालष् एवं एस-10 ऐप’ के अन्तर्गत प्रतिदिन बीट आरक्षी अपने गाँव के सम्मानित व्यक्ति से टेलीफोनिक वार्ता कर गाँव के बारे में जानकारी प्राप्त करता है जिससे बीट सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। प्रत्येक सिपाही को अपने बीट में दर्ज हुई एफआईआरध्घटना के बारे में प्रतिदिन जानकारी हो रही है । एस 10 माध्यम से अपराधो को अकुंश लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिनका नाम गोपनीय रखा जाता हैं। आत्म सुरक्षा के लिए अपने स्कूल में एनसीसीध्स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जरूर लें इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आएगा आप अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी । इंटरनेट सोशल मीडिया का इस्तेमाल सतर्कता पूर्वक करें। घ्अपराध नियंत्रण हेतु पूरे जनपद में शहरध्देहात क्षेत्रो में लगभग 17 हजार व्यस्त स्थलो के सुलभ दृश्य भागो पर पुलिस अधिकारीध्बीट आरक्षी के मोबाइल नम्बर अंकित कराया गया ।
किसी भी घटना पर तुरंत सहायता के लिए अपने फोन से 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला सकते हैं यह सेवा 24 घंटे त्वरित कार्यवाही हेतु उपलब्ध रहती है । जनपद के सभी थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया है । इस दल में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी नियुक्त की गई है जो समय समय पर आपके स्कूलध्कालेजों मे आती रहती है जिन्हे आप अपनी समस्याये बता सकती है । एंटी रोमियो स्क्वाड प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपने अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले मंदिरों, स्कूलों ,कॉलेजों ,कोचिंग सेंटरों, मॉल, सिनेमाघर आदि के आस-पास सादे वस्त्रों में घूमते हैं जो वहां छेड़छाड़ या अव्यवस्था फैलाने वाले लफंगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करती हैं । एंटी रोमियो स्क्वाड जनता, मीडिया या शिक्षण संस्थानों की मदद से अपने अपने थाना क्षेत्रो में पड़ने वाले छेड़खानी के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर आवारा और लफंगे टाइप के लड़कों पर छापामारी कर पुलिस कार्यवाही की जाती है । सभी एंटी रोमियो स्क्वायड को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई लड़का बार बार गलती करता है तो उसके खिलाफ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी । नजदीकी थाने तथा संबंधित क्षेत्राधिकारी व एंटी रोमियो स्क्वायड का सीयूजी नंबर भी उक्त बालिकाओं को प्रोवाइड कराया गया जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उनसे सहायता ले ।
यदि कोई व्यक्ति आपको फोन करके परेशान कर रहा हो या अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा होफेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ईमेल पर आपत्तिजनक फोटो या मैसेज कर रहा हो जब आप स्कूल कालेज या कहीं जा रही हों तो कोई आपका पीछा कर रहा हों, छेड़खानी कर रहा हों या फब्तियां कस रहा हो तो बेझिझक आप विमेन पावर लाइन 1090 को कॉल करके अपनी समस्याएं बता सकती है । आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है और आपके काल को महिला पुलिस अधिकारी द्वारा सुना जाता है। आपकी शिकायत दर्ज होने के पश्चात आप के मोबाइल नंबर पर 1090 से एक मैसेज आता है, उस मैसेज में आपकी शिकायत संख्या प्राप्त होती है । शिकायत दर्ज कराने तथा उसके पश्चात उस पर कार्यवाही होने के बाद 1090 की महिला अधिकारी द्वारा आपसे फोन करके कार्यवाही का फीडबैक भी लिया जाता है यदि आप 1090 द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है तो पुनः अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और आपके शिकायत के पूर्ण समाधान होने तक 1090 के अधिकारी आप के संपर्क में रहते हैं । आप अपने फोन में थाने का, 1090, 100 ,सहित अपने माता पिता या भाई बहन का नंबर अवश्य सुरक्षित रखें और इन नंबरों को याद भी कर ले ताकि आपकी सुरक्षा को यदि कोई खतरा हो तो आप पुलिस या घरवालों तक अपनी सूचना पहुंचा सकें । इसी क्रम में बालिका सुरक्षा, एंटी रोमियो स्क्वायड, यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्वीटर हैण्डल जनपदीय पुलिस की ट्वीटर हैण्डल तथा जनपद के सभी अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नम्बर आदि के संबंध में जानकारी दी गई । बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत अबतक जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 43 स्कूलो कालेजों के लगभग 5300 छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया।’