अयोध्या। जनपद के थाना तारुन थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में झोलाछाप चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि तारुन थाना क्षेत्र के नक्शा बाजार में एक प्रशिक्षित चिकित्सक ने बीमार युवक को इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी और 2 घंटे बाद मौत हो गई थी। प्रकरण में मृतक के परिजनों ने हंगामा किया था। मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तारुन थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ल की पुलिस टीम ने कशेरुआ बुजुर्ग चौराहे से आरोपी विवेक कुमार निवासी ग्राम महमदपुर रायगंज थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर हालपता ननसा मुगीशपुर थाना तारुन को गिरफ्तार किया है।
24
previous post