रिकाबगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार के सक्रियता की हुई सराहना
अयोध्या। चौकी प्रभारी रिकाबगंज के उप निरीक्षक अमित कुमार द्वारा गुमशुदा बालक रेहान पुत्र सोनू जो देना बैंक के सामने मिला था जिसकी सूचना तत्काल डीसीआर व सीसीआर को दिया गया तथा स्वयं चीता के साथ परिजनों की तलाश किया गया परिजन महिला जिला चिकित्सालय के सामने बच्चे के लिए रोते बिलखते मिले। बच्ची को देखते ही उसकी मां ने गले लगा लिया परिजनों को चौकी रिकाबगंज लाकर बच्चे को सौंपा गया।
अस्पताल दिखाने आये परिजनों से बच्चा बिछड़ कर देना बैंक के पास रोते बिलखते भटक रहा था, परिजनों ने बच्चे के गायब होने की सूचना तत्काल चौकी प्रभारी अमित कुमार को दिया। प्रभारी अमित कुमार ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल गुमशुदगी की सूचना डीसीआर व सीसीआर को देने के बाद खुद चीता मोबाइल के साथ बच्चे को खोजने में जुटे,नतीजन बच्चा देना बैंक के पास रोते बिलखते उनको मिला। बच्चा रेहान पुत्र सोनू को प्रभारी अमित कुमार ने सौंपकर समाज व अपने पेशे के प्रति एकबार नई मिसााल कायम किया। परिवारीजनों ने चैकी प्रभारी अमित कुमार को उनके कार्य के लिए आभार ज्ञापित किया।