बस पर सवार पांच यात्री गम्भीर रूप से घायल
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम तहसीनपुर के पास टोल प्लाजा के करीब नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर चालक से अनियंत्रित होकर बस, ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी। इस भीषण सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि बस सवार पांच यात्रियों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार को सुबह लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही परिवहन निगम की बस ओवरब्रिज पर सरिया लादकर खड़े ट्रेलर में पीछे से भिड़ गई। तहसीनपुर टोल प्लाजा के करीब नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक बस सवार यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बस में सवार करीब 32 वर्षीय चंद्रमोहन पुत्र रामलखन निवासी मवैया थाना आलमबाग,30 वर्षीय गौतम शर्मा पुत्र तारकेश्वर शर्मा निवासी भाटे सराय जिला गाजीपुर,24 वर्षीय प्रतिमा गुप्ता पुत्री लालचंद निवासी बस्ती,निवासी भुजबल थाना अहिरौला जिला आजमगढ़,28 वर्षीय शिवकांत पुत्र शिवप्रसाद शर्मा निवासी अशरफ पुर मजनुआ थाना जलालपुर जिला अंबेडकरनगर, 56 वर्षीय महावीर शर्मा पुत्र सुंदरलाल शर्मा निवासी बरातू, थाना बर्रा कानपुर सहित करीब दर्जन भर गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां गम्भीर रूप से घायल शिवाकांत पुत्र शिव प्रसाद शर्मा व महावीर शर्मा पुत्र सुंदरलाल शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल महिला प्रतिभा गुप्ता की हालत नाजुक देख लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। रौनाही थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है।