समय से काउंसलिंग न होने से छात्र-छात्राओं केसाथ अभिभावक भी हो रहे परेशान
मिल्कीपुर । नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग में विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है क्षमता से अधिक छात्र छात्राओं को काउंसलिंग में बुलाए जाने के चलते विश्वविद्यालय में पूरी तरह अफरा-तफरी रही विगत 3 दिनों से चल रही काउंसलिंग में पहले दिन 1000 दूसरे दिन ढाई हजार और तीसरे दिन लगभग 2000 छात्राओं को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।
मंगलवार रात 12 बजे तक रिपोर्टिंग चलती रही जिसके के चलते छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक परेशान रहे काउंसलिंग में आए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को रुकने के लिए के लिए सुविधा के नाम पर एकमात्र खस्ताहाल किसान भवन है जिसमें सुविधाओं का पूर्ण अभाव है पानी पीने के लिए एकमात्र इंडिया टू मार्क हैंडपंप लगा है। जो काफी पुराना है शौचालय तक में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है कानपुर से अपनी बेटी की काउंसलिंग कराने आई उर्मिला गुप्ता का कहना है कि 2 दिन से इसी किसान भवन में पड़े हैं यहां की हालत खस्ताहल है पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है तथा कितना दिन रुकना पड़े या अभी कुछ पता नहीं है कानपुर देहात से ही आय देवनारायण द्विवेदी का कहना है कि उनका पुत्र सूर्या 16 जुलाई को रिपोर्टिंग करने के लिए आया था काउंसलिंग का नंबर अभी तक नहीं लगा है किसान भवन में 3 दिन से पढ़ें हैं जिसमें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है कानपुर से ही आई किरण कटिहार अपनी बेटी बेटा दिव्यांशु कटिहार का जिसका रैंक 1819 है 15 जुलाई को रिपोर्टिंग के लिए आई लेकिन अभी तक काउंसलिंग नहीं हो पाई है और किसान भवन में ही अपना समय व्यतीत कर रही हैं ।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों का आलम यह है कि रजिस्टर तथा उनके सहायक काउंसलिंग की किसी भी प्रकार की जानकारी देने में अपने आप को अछाम महसूस कर रहे हैं।