धान रोपाई परिक्षेत्र का किया निरीक्षण
कुमारगंज-अयोध्या। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति प्रो जे एस संधू ने विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रों पर धान रोपाई शीघ्रातिशीघ्र पूरी कराए जाने की दृष्टि से प्रक्षेत्रों पर कार्यरत कर्मचारियों व सम्बंधित अधिकारियों के समस्त अवकाश निरस्त करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। कुलपति द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार धान की रोपाई पूरी होने तक अवकाश के दिनों में भी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रक्षेत्रों पर उपस्तिथ रहना होगा। अवकाश के दिनों में किये गए कार्य व उपस्तिथि की भरपाई धान रोपाई पूरी हो जाने के बाद कर दी जाएगी। कुलपति ने धान रोपाई के लिए अत्यंत उपयुक्त मौसम के दृष्टिगत राष्ट्रीय बीज उत्पादन प्रक्षेत्र इकाइयों का लगातार बारिश के बीच निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि इस वर्ष संसाध्नों की उपलब्धता व आवश्यक कृषि निवेशों की मांग पूरी कर दिए जाने के बाद किसी भी प्रछेत्र पर उत्पादन से सम्बंधित कोई बहाना स्वीकार नही किया जाएगा।