रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव में बीती रात कुएं में गिरे गोवंश को गांव के रोजेदार मुस्लिम युवकों ने रात भर कड़ी मशःक्त के बाद भोर में तीन बजे जब तक बाहर नही निकाल लिया तब तक डटे रहे।बाहर निकालने के बाद ही रोजेदारों ने शहरी कर दूसरे दिन के रोजे की शुरुआत की ।गांव के इन युवाओ के जज्बे की चहुओर प्रंशसा की जा रही ।जानकारी के अनुसार पटरंगा थानाक्षेत्र के पुराय गांव में मंगलवार की रात अचानक एक भारी भरकम गोवंश प्राचीन कुएं में गिर गया और उसी में तड़फड़ाने लगा।जिसकी जानकारी गांव निवासी इंजी सरफराज अहमद को जैसे हुई अपने दर्जनो साथियो के साथ कुंए के पास पहुच कर कूएँ में गिरे गोवंश को रस्सी मंगाकर बाहर निकालने का प्रयास करने लगें।काफी मेहनत के बाद भी भारी भरकम गोवंश टस से मस नही हो रहा था ।घटना की जानकारी ग्रामीणों में पुलिस को दी ।जानकारी होने पर मौके पर पहुचे हाइवे चैकी इंचार्ज दीपेंद्र सिंह एसआई अभिषेक त्रिपाठी व फायर ब्रिगेड की टीम ने इन मुस्लिम रोजेदार नव युवकों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद भोर लगभग तीन बजे निकल लिया ।तब युवाओं ने राहत की सांस ली। इस दौरन इंजी सरफराज ने कहा कि गोवंश की सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य है। इसे मजहब से न जोड़ा जाए। गोवंश को बाहर निकालने वालों मे आफताब अहमद,,जुबेर ,जुब्रान,आसिफ खान,रहमान, अनस,शेर महमूद ,जल्लू ,सद्दाम,आदिल सगीर,रत्नेश तिवारी ,दुर्गेश तिवारी आदि शामिल रहे।वही जिले के प्रतिष्ठित समाज सेवी विनोद कुमार सिंह ने पुराय की युवाओ के पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे लोगो की वजह से ही इंसानियत जिंदा है और गंगा जमुनी तहजीब बरकार है।
Tags Rudauli कुएं में गिरे गोवंश को मुस्लिम रोजेदार युवकों ने निकाला
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …