इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में 42 छात्रओं ने हांसिल की सफलता
अयोध्या। ओपीएस एकेडमी ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। एकेटीयू 2019 में घोषित इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में कोचिंग के 42 छात्रों ने सफलता हासिल की है। जिसमें छात्र प्रदीप कुमार चौरसिया ने समान्य रैंक 71वीं व ओबीसी रैंक 14 वीं स्थान हासिल किया। छात्रा शुभी केसरवानी ने सामान्य रैंक 650 वीं तथा सामान्य गल्र्स रैंक में 67 वां स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले प्रदीप चौरसिया ने जेई मेन्स में 5292 रैंक के साथ 99.56 परसेन्टाइल तथा शुभी केसरवानी ने 9672 सामान्य रैंक के साथ 99.16 परसेंटाइल हासिल किया था। प्रदीप चौरसिया का कहना है कि ओपीएस ऐकेडमी के शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी करने के कारण यह सफलता हासिल हुई। कोटा जाकर तैयारी करने से अपने जिले में रहकर तैयारी करने के ज्यादा अच्छे परिणाम आये है। शुभी केसरवानी ने बताया कि छात्रों द्वारा बोर्ड के साथ साथ आईआईटी की तैयारी भी फाउन्डेशन बैच पढ़कर की जा सकती है। जिसके अपेक्षित परिणाम सामने आते है। दोनो ने अपनी सफलता का श्रेय गणित के प्रवक्ता व कोचिंग के संरक्षक सिराजुल हक, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता वीनू श्रीवास्तव, रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के के श्रीवास्तव तथा को दिया। उपलब्धि हासिल करने वाले प्रदीप व शुभि को कोचिंग के संरक्षक सिराजुल हक ने मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कोचिंग के डायरेक्टर नदीम अहमद, रोहित पाण्डेय व मो नफीस ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।