एसडीएम ने फरियादी को फटकारा तो बिफरे विधायक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली तहसील के समाधान दिवस में आयीं 132 शिकायतें

रुदौली। सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादी को फटकारने पर विधायक राम चंद्र यादव एसडीएम ज्योति सिंह पर विफर पड़े। तहसील क्षेत्र के सेवरहड़ा निवासी छविराजा व तुलसा देई ने कई बार प्रर्थना पत्र देने के बावजूद कार्यवाही न होने की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने शिकायतकर्ता से ही पूछताछ करते हुये फटकार लगा दी। मोहल्ला पुरेमिया के जगनारायण ने धारा 24 में सरकारी नाप का प्रार्थना पत्र दिया। शिकायती प्रार्थना में राजस्व निरीक्षक के दो माह से से नाप न करने और और बरसात होने पर नाप न हो पाने की शिकायत की । इस शिकायत पर भी एसडीएम ने शिकायतकर्ता से तेज लहजे में पूछताछ करना शुरू कर दिया बगल में बैठे विधायक ने एसडीएम के इस रवैये से बिफर पड़े और तहसील दिवस में गुणवत्ता पूर्ण शिकायत का निस्तारण न होने की बात मुख्य राजस्व अधिकारी से कहते हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस को छोड़ कर चल दिये ।आलम यह रहा कि आधे फरियादी विधायक के पीछे पीछे चल दिये । समाधान दिवस में फरियादी की समस्या का समाधान न होने पर नाराज हुए बिधायक रामचन्द्र यादव कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मतलब की समस्या का तत्कालीन समाधान करना वो चाहे एक हो दस बीस हो एक ही प्रकरण को लेकर बार बार किसानों के रुदौली तहसील के चक्कर लगाने पर नाराजगी व्यक्त किया । साथ ही कहा है कि सरकार की मंशा है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में तत्कालीन समस्या का हो समाधान।
फिलहाल रुदौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। म्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें आपूर्ति विभाग से सम्बंधित नए राशन कार्ड बनवाने, काटे गए यूनिट को सही करने, कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने की भी कुछ शिकायतें समाधान के लिए दी गई । वहीं जमीन पर अवैध कब्जे व पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलवाए जाने की रही इसके अलावा रुदौली के मोहल्ला कजियाना निवासी पत्रकार अजय कुमार गुप्ता ने टेढ़ी बाजार स्थित प्राचीन झिलीतारा तालाब की सफाई बरसात से पूर्व करवाये जाने की मांग की गयी ।जिसे मुख्य राजस्व अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए ईओ रुदौली से अविलंब तालाब साफ कराने का आदेश दिया है । मोहल्ला पूरे जामी निवासी तहसीन ने कब्रितान की भूमि पर से अवैध लकड़ी के ढेर को हटवाए जाने की शिकायत की है। मोहल्ला सालार निवासी मुशीर अहमद ने दिए गए प्रार्थना पत्र में घर के सामने लटक रहे बिजली के तार को हटवाए जाने की शिकायत की है।राम मिलन पुत्र चैतू ने ग्राम जहाँगीराबाद ने कुछ लोगों द्वारा बंद किये गये रास्ते को अविलंब खोलवाए जाने की मांग की है । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 132 शिकायतें दर्ज हुवी। जिसमें मौके पर 7 का निस्तारण कर दिया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी ने सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक हफ्ते में निस्तारण का निर्देश दिया है। इस मौके पर विधायक राम चन्द्र यादव, उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी डा.धर्मेन्द्र यादव ,तहसीलदार शिव प्रसाद, नायब तहसीलदार पैगाम हैदर, कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव, अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ,अवर अभियंता दीक्षा चैरसिया, राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह, अनुपम वर्मा, ब्रजेश कुमार ,लेखपाल शोभाराम ,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव, विधुत विभाग के एसडीओ सहित तमाम विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya