एसएसपी ने बीट सिस्टम प्रणाली को किया सक्रिय
अयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद पुलिस की पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उदेश्य से बिट सिस्टम को क्रियाशील करने के साथ ही नगरी क्षेत्र में प्रायोगिक तौर पर पृथक बीट काडर बनाकर बीट सिस्टम को और प्रभावी बनाने के कार्य किया जा रहा है इसके अन्तर्गत बीट के कार्य हेतु अलग से कर्मचारी चिन्हित कर उनको बीट से सम्बन्धित सूचना को संकलित करने व बीट में सम्मन नोटिस तामिला कर विभिन्न प्रकार के सत्यापन सहित बीट क्षेत्र की समस्याओ के सम्बन्ध में बिट सूचना दर्ज कराये जाने की पूरी जिम्मेदारी होगी अलग बीट काडर बनाये जाने से बीट सिस्टम प्रभावी ढंग से कार्य करेगा इसके अतिरिक्त देहात क्षेत्र में थानो बीट कर्मचारी उनकी बीट की सारी जिम्मेदारी सौपते हुए सप्ताह में कम से कम 3 बार बीट क्षेत्र में भ्रमण करके समस्याओ की जानकारी करने बीट सूचना दर्ज कराये जाने बीट सम्बन्धित सूचना संकलित करने की जिम्मेदारी दी गयी हैं
एसएसपी द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था एवं अपराध और अपराधियों के नियंत्रण हेतु ’“एक गॉव, एक कॉल, एक सिपाही“’ की एक नई पहल शुरू की गयी है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक गॉव में प्रतिदिन बीट आरक्षी कॉल कर गॉव का हाल-चाल लेगा तथ गॉव में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी की जा रही है। गॉव में होने घटना से थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को अवगत कराकर तुरन्त निस्तारण कर पीडित को न्याय दिलाया जा रहा है। प्रत्येक बीट आरक्षी द्वारा उसके आवंटित क्षेत्र में रहने वाले संदिग्धध्सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में होने वाली हर घटना से अवगत कराने हेतु चुने हुए सम्भ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से गॉव में होने वाली हर घटनाध्कार्यक्रमध्धरना आदि की वास्तविक स्थिति की जानकारी कर निस्तारण कराया जा रहा है। इस पहल के अन्तर्गत प्रतिदिन शाम के समय गॉव के किसी एक व्यक्ति विशेष से फोन द्वारा सम्पर्क कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जा रही हैं। इस तरह शान्ति-व्यवस्था हेतु हर गॉव पर पुलिस की नजर बनी हुई है।