आलू व्यवसाई से लाखों की टप्पेबाजी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सोहावल। थाना रौनाही क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल के समीप एक आलू व्यवसाई से लाखों की टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
सोमवार की रात दुबौलिया बाजार जिला बस्ती निवासी आलू व्यवसाई मो0 अहमद रोडवेज पर खड़ी एक स्कार्पियो पर बैठकर लखनऊ के लिए जा रहा था। रास्ते में रौनाही थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर के समीप नेशनल हाइवे परस्कार्पियो में सवार आलू व्यवसाई लघु शंका के लिए उतरा। इस बीच वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला। इस दौरान चालक द्वारा की गई टप्पेबाजी में स्कार्पियो में व्यवसाई का बैग भी छूट गया। जिसमें 3 लाख 60 हजार रूपये रखे थे। व्यवसाई ने घटना की सूचना रौनाही पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस व्यवसाई के साथ घण्टो स्कार्पियो और चालक को तलाशती रही। लेकिन चालक का कोई पता नही चला। पूंछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्जकर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya