एक लुटेरा गिरफ्तार, चार घंटे में पुलिस ने लूट का माल किया बरामद
अमानीगंज। खण्डासा थाना क्षेत्र में घर से फेरी लगाने निकले आभूषण व्यवसाई रामचंद्र गुप्ता से अमानीगंज खण्डासा मार्ग पर गुरुवार सुबह सात बजे संत भीखादास चौराहे के पास सरेराह असलहे के बल पर लाखों रुपए के जेवरात से भरा बैग बदमाशों ने मोटरसाइकिल की डिक्की सें छीन लिया और जंगल की तरफ भागने लगे जिसके बाद गुहार होने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाशों से हुई झड़प में एक बदमाश ने कट्टे के बट से आभूषण ब्यवसाई के सिर पर वार कर आभूषण व्यवसाई को घायल कर दिया ।
खण्डासा थाना क्षेत्र के खण्डासा गांव निवासी रामचंद्र गुप्ता पुत्र हरिश्याम गुप्ता खण्डासा बाजार का रहने वाला है वह आभूषण का व्यवसाय करता है आज सुबह लगभग 7 बजे के आसपास जब वह अपने घर से भीखी का पुरवा गांव में फेरी लगाने के लिए जा रहा था तभी अमानीगंज खण्डासा मार्ग पर संत भीखा दास की कुटी तिराहे पर डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया छीना झपटी में आभूषण ब्यवसाई ने बदमाशों की गाड़ी से चाबी निकालकर जंगल में फेंक दी जिसके बाद बदमाशों ने आभूषण व्यवसाई के सिर पर कट्टे के बट से प्रहार कर दिया और वह लहूलुहान होकर गुहार करते हुए वहीं गिर गया जिसके बाद गुहार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए और एक बदमाश नंद कुमार पुत्र सर्वादीन यादव निवासी परवरपारा थाना इनायतनगर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष खण्डासा सन्तोष कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जंगल को चारों तरफ से घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया पुलिस ने 4 घंटे की मेहनत में आभूषण व्यवसाई का चोरी हुआ जेवरात से भरा बैग बरामद कर लिया लेकिन दूसरा अभियुक्त अरबिंद माली उर्फ पप्पू पुत्र रामसूरत निवासी धौरहरा मुकुंदहा थाना खण्डासा को गिरफ्तार नहीं किया जा सका उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जय प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों को बताया कि दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है अरविंद माली के ऊपर खण्डासा थाने में 307 जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जबकि नंद कुमार यादव के ऊपर इनायतनगर और खण्डासा मे अनेक मुकदमे दर्ज हैं थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त नंद कुमार यादव के पास से एक 12 बोर का तमंचा व दो कारतूस के साथ बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बरामद की गई है तथा फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और शीघ्र ही उसे दबोच लिया जाएगा उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला व लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।