जाना बाजार-फैजाबाद। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी खनन करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खनन कर कार्य रोकवा दिया । खनन कार्य मे लगी जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया । पुलिस को देख कर भाग रहे जेसीबी चालक व उसके मालिक को दौड़ाकर पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया । जबकि ट्रैक्टर चालक और खनन कार्य कराने वाले भागने में सफल रहे । पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया । थाना क्षेत्र हैदर गंज के कोरो राघोपुर में तहसील प्रशासन को सूचना मिली कि कुछ दबंग लोग जेसीबी मशीन से अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य कर रहे हैं । जिसकी शिकायत जानने के लिए क्षेत्र के राजस्व कर्मी राम नेवल वर्मा को भेजा गया । तो राजस्व कर्मी ने देखा कि बंजर खाते की गाटा संख्या २७७ को अपनी जमीन बताकर खनन करने पर दीप नारायन जुटे थे । इसकी सूचना थाने पर दी । सूचना मिलते ही दरोगा राजेश गुप्ता पंकज कुमार पुलिस मयबल के मौके पर पहुंचे । पुलिस को देख कर अवैध खनन में लगे लोग भागने लगे । तभी पुलिस ने दौड़ाकर जेसीबी चालक असगर अली पुत्र बरकत अली निवासी मुंडला बाजार थाना कादीपुर व मशीन के मालिक राजेश वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा निवासी तकिया कालू थाना भीटी जनपद अंबेडकरनगर को पकड़ लिया । जबकि ट्रैक्टर चालक सहित मिट्टी खनन कराने वाले भाग निकले । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्राली को थाना लाया गया है । और पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या ४०/१८ धारा ३७९, ४११, ४/२१ अवैध खनन अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।